Uncategorized
चाणोद गांव से महेश सीरवी का हुआ एम.बी.बी. एस .में चयन
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

स्टेट ब्यूरो चीफ हिम्मत देवड़ा
चाणोद (फालना)
चाणोद गांव निवासी सीरवी का हुआ एमबीबीएस में चयन गांव में खुशी की लहर
चाणोद गांव निवासी महेश सीरवी पुत्र श्री मोहनलाल जी सीरवी के सुपुत्र का गवर्नमेंट सिरोही कॉलेज के अंतर्गत एमबीबीएस में चयन होने पर मरुधर बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय चाणोद के पूर्व छात्र को घणी घणी बधाइयां एवं शुभकामनाएं देने वालों में शिक्षक इकबाल खान , भीमाराम चौधरी ,उदय चंद चौधरी, मांगीलाल चौधरी , नरेंद्र चौधरी लीलाधर अन्य शिक्षक व ग्रामीणों ने सीरवी को बहुत-बहुत बधाइयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की