Uncategorized
बरगद का हरा भरा पैड गिरने पर पर्यावरण प्रेमियों में रोष
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

*रुपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर
बरगद का हरा भरा पेड़ गिरने पर पर्यावरण व वन्यजीवों प्रेमियों में रोंष ,उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन*
शिवगंज कस्बे अम्बिका चौक में स्थित वर्षों पुराना विशाल हरा भरा बरगद का अचानक गिर गया। जबकि न तो आज आधी,तुफान चला है और ना ही अतिवृष्टि हुई हैं जिसके बावजूद विशाल बरगद का पेड़ कैसे गिर गया तथा जब बरगद के तने व टहनियों को आरा मशीन से काट रहे थे तब बरगद के तने से दुध की धार बह रही थी , जिससे उक्त घटना किसी भी तरह से प्राकृतिक नहीं लग रही है, जो चिंता का विषय है , पर्यावरण प्रेमी व वन्यजीव प्रेमियों में रोष है उपखंड अधिकारी निरज मिश्र को राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत, एनीमल हेल्प रेस्क्यू संस्थापक महीपाल रावल ,स्नेक लवर अशोक सोनी, चन्द्र वीर ने ज्ञापन देकर नियमानुसार संबंध विभाग जांच व कारवाई मांग की, पेड़ पौधौ का संरक्षण करना भी अनिवार्य, ।